नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कोहराम देश में जारी है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी है. कोरोना का पहला मामला केरल से सामने आया था. लेकिन राज्य में कोरोना पर बहुत अच्छी तरीके से कंट्रोल किया है. इसी बीच केरल (Kerala) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में तिरुवनंतपुरम में कोरोना का कोई मामला नहीं है. इसके साथ ही शहर को हॉटस्पॉट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
बता दें कि केरल में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 481 पहुंच गई है. इसके साथ ही 4 लोगों की जान गई है. जबकि 355 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले सामने आए थे. जिसमें एक अमेरिका से लौटी लड़की शामिल थी. इसमें कोट्टायम में छह, इडुक्की में चार, पलक्कल, मलप्पुरम एवं कन्नूर से एक मामला शामिल था. यह भी पढ़े-सीएम पिनराई विजयन ने राज्य की आर्थिक समस्या को लेकर जताई चिंता, कहा- कोरोना से केरल की माली हालत बिगड़ी
ANI का ट्वीट-
Kerala: With no #COVID19 positive case in Thiruvananthapuram currently, the city has been removed from the list of hotspots.
— ANI (@ANI) April 28, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना पीड़ितों की संख्या भारत में 29 हजार से पार चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 29,435 लोग संक्रमित हैं. जिसमें से 21,632 लोग कोरोना के एक्टिव केस हैं. साथ ही 6 हजार 868 लोगों को देश के अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि देश मे मरने वालों को तादाद 934 है.