तिरुवनंतपुरम, 26 अप्रैल: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने यहां शनिवार को कहा कि कोराना के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति बिगड़ गई है. केरल कठिन दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा, "हम केंद्र सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं. हमने यह मुद्दा उठाया है. हम प्रधानमंत्री के साथ होने वाले वीडियो कांफ्रेंस में फि यह मुद्दा उठाएंगे. संकट से केंद्र सरकार ही उबार सकती है."
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों के लिए वित्तीय पैकेज तैयार करते समय केरल पर अलग से ध्यान देना होगा. विजयन ने कहा, "हमें विशेष पैकेज के अलावा विदेशों से लौटे राज्य के नागरिकों के लिए अलग से पैकेज चाहिए."
वहीं भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 24 हजार 942 हो गई है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 779 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी बेहाल है. दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2625 तक जा पहुंचा है