नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के पांचवें चरण (Lockdown 5.0) में पाबंदियों को कम करने की शुरुआत कर दी है. इसके तहत अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने पर भी कोई पाबंदी नहीं होगी. हालांकि आखिरी निर्णय राज्य सरकार का होगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल दिल्लीवासियों के सामने हैं कि वे हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं में कब तक दाखिल नहीं हो पाएंगे. राजधानी दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण पड़ोसी राज्यों को डरा रहा है.
दिल्ली के लिए हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपने दरवाजे बंद कर चुके हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश बॉर्डर सील हैं. दोनों राज्यों को डर है कि दिल्ली से आए लोग उनके प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ा देंगे. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस दिल्ली से हरियाणा में दाखिल होने वाले लोगों के पास और आईडी कार्ड चेक कर रही है. यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट, राजधानी के कुछ हिस्सों में हुआ जलभराव.
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर चेकिंग-
Haryana government has sealed borders with the national capital due to increase in the number of #COVID19 cases. https://t.co/KsJ2QOtP1k
— ANI (@ANI) May 31, 2020
गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक, अब लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, सरकार के निर्देश के बाद भी अभी सस्पेंस बरकरार है कि क्या दिल्ली के ये पड़ोसी राज्य अपनी सीमाएं खोलेंगे या नहीं. बॉर्डर सील होने के चलते नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से भारी जमा लग रहा है.
दिल्ली कोरोना संक्रमित राज्यों में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली से अधिक संक्रमण के मामले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं. दिल्ली इस मामले में गुजरात को पीछे छोड़ चुका है. राजधानी में कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 18,549 हो गया है और अब तक 416 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,163 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 1,106 मामले सामने आए थे.