Rohit Sharma And Virat Kohli Stats In Domestic Cricket: डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां जानें 'हिटमैन' और 'रन मशीन' के आंकड़े
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/CA)

Rohit Sharma And Virat Kohli Domestic Cricket Record: हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) फाइनल की रेस से भी बाहर होना पड़ा, जिसके बाद टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया ताकि वे फॉर्म में वापस आ सकें. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कैसा प्रदर्शन रहा है. ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में बने कई अनोखे रिकॉर्ड्स, यहां देखें हैरान कर देने वाले खास आकंड़ें

डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 128 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 49.39 की औसत से 9827 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 29 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में भी 'हिटमैन' का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने 336 मैचों में 46.81 की औसत से 13108 रन बनाए हैं.

डोमेस्टिक क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विराट कोहली ने 155 मैचों में 48.23 की औसत से 11479 रन बनाए हैं. इसके अलावा, विराट कोहली के नाम 37 शतक और 39 अर्धशतक भी हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में विराट कोहली ने 329 मैचों में 57.05 की औसत से 15348 रन बनाए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में उम्मीदें

टीम इंडिया के लिए अगली बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी है, जो दुबई में खेली जाएगी. टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में होंगे. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से टीम को बहुत उम्मीदें हैं. इन दोनों दिग्गजों के ऊपर भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. इन दो बल्लेबाजों के पास चैंपियंस ट्रॅाफी खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है.