Delhi Election BJP 4th List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी BJP ने गुरुवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी हैं. इस सूची में 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इससे पहले बीजेपी तीन लिस्ट जारी कर चुकी हैं. तीन लिस्ट में प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी समेत कई नेताओं को टिकट मिला है. चुनाव को लेकर ये नेता नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी इन उम्मीदवारों के माध्यम से दिल्ली में स्थिर और मजबूत सरकार देने का प्रयास करेगी. बीजेपी द्वारा दिल्ली चुनाव को लेकर जारी चौथी सूची में महिलाओं को भी मौका देकर संतुलित प्रतिनिधित्व की कोशिश की है. हालांकि दूसरी अन्य पार्टियां भी चुनाव में महिलाओं को मौका दिया हैं. यह भी पढ़े: Delhi Elections 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट
जानें किसे कहां से मिला टिकट
2020 में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी
अगर साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि, भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली थी। इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.