Coronavirus Scare: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 536 हुई, 10 की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस  (Coronavirus) का प्रकोप देश में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 536 पहुंच गई है. इसके साथ देश में 10 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश में लॉकडाउन को 21 दिनों तक बढ़ा दिया है. मोदी ने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प लिया था, हर देशवासी ने पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ उसमे अपना योगदान दिया है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 107 और केरल में 105 हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का साइकिल तोड़ने के लिए यह 21 दिन बहुत जरूरी हैं. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह ही समझें. यह भी पढ़े-Coronavirus: पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन के दौरान आपको जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी, कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का किया ऐलान

ANI का ट्वीट-

मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है. भारत के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश को लॉकडाउन किया जा रहा है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)