Coronavirus: पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन के दौरान आपको जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी, कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर भारत में जारी है. इस वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत (India) में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गयी है. देश में कोरोना वायरस (COVID-19) की गंभीरता को देखते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. बताना चाहते है कि ये लॉकडाउन पूरे 21 दिन तक चलने वाला है. पीएम ने कहा यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि कई लोग लॉकडाउन की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. उन्होंने कहा इस फैसले के बाद हालात लगभग कर्फ्यू के जैसे ही होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया है. ये रकम जांच सुविधाओं, आईसीयू, वेटिलेटर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग पर खर्च की जाएगी.

पीएम मोदी ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश में लॉकडाउन के दौरान जरूरत का सामान मिलता रहेगा. इसलिए आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ने दें. आम जनता को मेडिकल सहित दूसरी सुविधाएं मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. ये लॉकडाउन 15 अप्रैल तक चलने वाला है. यह भी पढ़े-Coronavirus: आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोरोना वायरस से बचने का कोई रास्ता नहीं: पीएम मोदी

ANI का ट्वीट-

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. मोदी ने कहा कि देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश, गली-मुहल्ले को लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है. यह एक तरफ से कर्फ्यू ही है. लेकिन यह जनता कर्फ्यू से बढ़कर है.