नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को लेकर मंलगवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) होने जा रहा है. अगर ये 21 दिन नहीं संभले तो फिर कई परिवार तबाह हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हर नागरिक को बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश, गली-मुहल्ले को लॉकडाउन किया जा रहा है। यह एक तरफ से कर्फ्यू ही है. जनता कर्फ्यू से यह बढ़कर है.
पीएम मोदी देश की जनता को संबोधित करते हुए क कहा कि आप सभी जनता कर्फ्यू के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। कोरोना की वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन और देख रहे हैं. दुनिया के समर्थ से समर्थ देश को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है। ऐसा नहीं है कि ये देश प्रयास नहीं कर रहे हैं या फिर उनके पास संसाधनों की कमी है. लेकिन कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों और प्रयासों के बावजूद इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है. यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने देशवासियों से फिर की घर में रहने की अपील, बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर कर कहा ‘इस मां की भावना का आदर करें’
21 दिन के लिए देश होगा लॉकडाउन: पीएम मोदी
Lockdown of 21 days is a long time, but this is important for you and your family's safety. I believe that every Indian will not only successfully tackle this challenge but also emerge victorious in this time of crisis: PM Modi #COVID19 pic.twitter.com/uYJEfnrjfS
— ANI (@ANI) March 24, 2020
इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, इस कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एक मात्र विकल्प है सोशल डिस्टैंसिंग. एक दूसरे से दूर रहना, अपने घरों में ही बंद रखना, कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है.कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की साइकिल है, उस साइकिल को तोड़ना ही होगा. कुछ लोग गलतफहमी हैं कि सोशल डिस्टैंसिंग केवल मरीज के लिए आवश्यक है. यह सोचना सही नहीं है.
कोरोना को सोशल डिस्टेंसिंग से रोका जा सकता है: पीएम मोदी
Social distancing is the only option to stay safe and to stop #Coronavirus - stay at a distance from each other and stay inside your houses: PM Narendra Modi pic.twitter.com/NPF1EnE9vP
— ANI (@ANI) March 24, 2020
सोशल डिस्टैंसिंग हर नागरिक के लिए, हर परिवार के लिए, परिवार के हर सदस्य के लिए है, प्रधानमंत्री के लिए भी है. कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता-पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को और आगे चल करके पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी. अगर ऐसी लापरवाही जारी रही तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. इतनी कीमत चुकानी पड़ेगी कि अंदाजा लगाना मुश्किल होगी. (इनपुट आईएएनएस)