नई दिल्ली, 25 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 78 लाख के पार चली गई है. इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर 62 हजार 77 लोग ठीक हुए हैं. जिससे देश में कोरोना से रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) बढ़कर 90 फीसदी पहुंच गया है.
ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50 हजार 129 नए केस सामने आए हैं. जबकि 62,077 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जिससे कोरोना से रिकवरी रेट देश में 90 प्रतिशत पहुंच गया है. कोरोना से 1.51 फीसदी लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Recovery Rate in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी रेट बढ़कर 81 प्रतिशत पहुंचा
ANI का ट्वीट-
India has recorded another landmark achievement. The national Recovery Rate has touched 90% today. 62,077 have recovered and discharged in the last 24 hours whereas the new confirmed cases stand at 50,129: Ministry of Health pic.twitter.com/Rv7XKY8BuR
— ANI (@ANI) October 25, 2020
वहीं भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 78 लाख 64 हजार 811 पहुंच गई है. देश में कोविड-19 के 6 लाख 68 हजार 154 सक्रिय केस हैं. राहत की बात यह है कि 70 लाख 78 हजार 123 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की बात करें तो देश में 1 लाख 18 हजार 534 लोगों की जान गई है.