Coronavirus Recovery Rate in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी रेट बढ़कर 81 प्रतिशत पहुंचा
कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित भारत में मामले 77 लाख के पर चले गए हैं. इसी बीच राहत की खबर यह है कि कोरोना से रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 81 प्रतिशत पहुंच गया है. इन राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra), कर्नाटक (Karnataka), केरल (Kerala) सहित कई राज्यों का समावेश है.

केंद्रीय स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि कोरोना वायरस की 81 प्रतिशत नई रिकवरी 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से है. जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश का समावेश है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Recovery Rate in India: कोरोना संकट के बीच देश के लिए अच्छी खबर, भारत का रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 फीसदी पहुंचा

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले बुधवार को स्वास्थ मंत्रालय ने बताया था कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 फीसदी हो गया है. जबकि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 77 लाख 61 हजार 312 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में 6 लाख 95 हजार 509 कोविड-19 के एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 69 लाख 48 हजार 498 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए हैं. इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से 1 लाख 17 हजार 306 लोगों की मौत हुई है.