Coronavirus: थाइलैंड से आए शख्स के घर के सामने लगा पोस्टर, हंगामे के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. विदेश से आने वाले लोगों को क्वांरटाइन किया गया है. उन्हें अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है, साथ ही कहा गया है कि वह बाहर से भी अपने घरों में किसी को न आने दें. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाला में विदेश से आए एक शख्स के घर के सामने पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा था कि कोई घर में इनसे मिलने न जाए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का यह कदम उस शख्स को रास नहीं आया. वह व्यक्ति 4 मार्च को थाइलैंड से भारत वापस आया था. उसे अपने घर के बाहर लगा यह पोस्टर बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसके बाद जो उसने किया, उससे वहां हंगामा मच गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पोस्टर इसलिए लगाया गया था ताकि कोई भी 14 दिनों तक बाहर से आए लोगों से न मिले, लेकिन अंबाला के इस शख्स को यह पसंद नहीं आया और उसने पोस्टर फाड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जाकर उसके घर के बाहर पोस्टर लगाया. शख्स ने दूसरी बार भी वह पोस्टर फाड़ डाला. जब स्वास्थ्य निभाग की टीम तीसरी बार पोस्टर लगाने पहुंची तो पहले शख्स ने उन्हें यह करने से मना किया. इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें समझाने लगी. इसके बाद वह शख्स भड़क उठा और उसने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की. गाली देते हुए उसने एक बार फिर पोस्टर फाड़ डाला.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाला के सीएमओ डॉ कुलदीप कुनार ने कहा है कि पुलिस को लिखित में शिकायत की गई है, अब पुलिस कार्रवाई करेगी.