कोरोना वायरस से जंग: योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में लगभग पूरा भारत बंद है. ऐसे में लोगों को आवश्यक चीजें तो मिल रही हैं, लेकिन रोज कमाने और खाने वालों के लिए यह किसी संकट से कम नहीं है. ऐसे में राज्य की सरकार उन लोगों का भी विशेष ध्यान रख रही है जो रोज मजदूरी कर अपना परिवार पालते हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने मनरेगा योजना (MNREGA Scheme) के तहत काम कर रहे राज्य के 27.5लाख मजदूरों के बैंक खाते में सीधे 611करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो की मदद से उनसे बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के असर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ा फैसला ले सकते हैं. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो रविवार तक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के साथ राज्य में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई. जिनमें से 14 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, बाकी 54 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने चार लक्जरी होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है. यहां कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल और पारामेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए हयात, मैरियट, पिकाडिली और लेमन ट्री होटल का चयन किया है. जिसमें होटल हयात और मैरियट राम मनोहर लोहिया अस्पताल और पिकाडिली और लेमन ट्री संजय गांधी मेडिकल साइंसेज के स्टाफ के लिए चुना गया है. ( एजेंसी इनपुट)