भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का 12वां देश बना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले दो दिनों की तुलना में बुधवार को कोविड-19 के कम मामले सामने आए है. लेकिन इसके बावजूद देश में महामारी की चपेट में आने वाले कुल लोगों की संख्या 75 हजार के करीब पहुंच चुकी है. जबकि जानलेवा वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या 2,415 हो गई है. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे जारी किए गए अपडेट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3,525 कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 122 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 74,281 हो गई है. इसमें 47,480 सक्रिय मामले है, जिनका इलाज चल रहा है. जबकि 24 हजार 385 लोग महामारी के चंगुल से बाहर आ गए है. कोरोना का कहर: 24 घंटे में 3525 COVID- 19 के नए मामले सामने आए, 122 मौतें- संक्रमित मरीजों की संख्या 74281 हुई

अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के मुताबिक भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में बारहवें पायदान पर है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते दुनिया में अब तक कुल 2 लाख 91 हजार 961 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

सीएसएसई के मुताबिक अमेरिका में 1,369,484, रूस में 232,243, स्पेन में 228,030, यूनाइटेड किंगडम में 227,741, इटली में 221,216, फ्रांस में 178,349, ब्राज़ील में 178,214, जर्मनी में 173,171, तुर्की में 141,475, ईरान में 110,767, चीन में 84,018 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. जबकि भारत में 74,480 कोरोना पॉजिटिव केस है.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि भारत में कोविड-19 मामलों के दुगने होने की दर में सुधार हुआ है पहले यह 14 दिनों में 10.9 था, जबकि पिछले तीन दिनों में यह सुधर कर 12.2 हो गया है. मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है और स्‍वस्‍थ होने की दर 31.74 प्रतिशत हो चुकी है. देश के विभिन्न अस्पतालों में तकरीबन 2.37 प्रतिशत सक्रिय कोविड-19 मरीज आईसीयू में एडमिट हैं. जबकि 0.41 प्रतिशत संक्रमित वेंटिलेटर पर और 1.82 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.