कोरोना का कहर: 24 घंटे में 3525 COVID- 19 के नए मामले सामने आए, 122 मौतें- संक्रमित मरीजों की संख्या 74281 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Getty Images)

COVID-19 के प्रकोप का असर पूरी दुनिया में साफ देखा जा रहा है. इस वक्त कोरोना वायरस का कोई तोड़ किसी देश के पास नहीं है. उन्ही देशों में भारत का नाम भी शुमार है. जो कोरोना वायरस से लगातार फाईट कर रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार देश में बढ़ती जा रही है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो इस वक्त देश के भीतर कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 47480 हो गई है. वहीं 24385 ऐसे लोग हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस के कारण अब तक देश के भीतर 2415 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 74281 हो गई है. कोरोना के प्रकोप के कारण देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया था. लेकिन पीएम मोदी ने देश के नाम अपने सम्बोधन में संकेत देते हुए कहा है कि आगे भी लॉकडाउन बढ़ सकता है. जो नए रंग और नियम के साथ होगा.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. मंगलवार रात के आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 1026 नए COVID-19 केस सामने आए. वहीं राज्य के भीतर एक दिन में 53 मौतें हुईं. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24427 है,.जिसमें 921 मौतें शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुंबई जिले में 426 नए पॉजिटिव मामले मिले और 28 मौतें हुईं, यहां कुल पॉजिटिव मामले 14781 हो गई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 556 हो गया है. जबकि अस्पतालों से कुल 203 लोगों को छुट्टी दे दी गई, 3313 लोगों को आज तक डिस्चार्ज किया गया.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं राजस्थान में मंगलवार रात 9 बजे तक 138 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4126 है, जिनमें 1555 सक्रिय मामले और 117 मौतें शामिल हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 201 COVID-19 मामले मिले हैं और 4 मौतें हुईं. जिसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 3986 है, जिसमें 1901 सक्रिय मामले, 1860 ठीक हुए और 225 मौतें शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में गुजरात में 362 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 8904 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में आज 110 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2173 हो गई है. जिसमें 1363 सक्रिय मामले और 126 मौतें शामिल हैं. जबकि 716 नए मामले सामने आने के बाद तमिलनाडु में कुल पॉजिटिव मामले 8718 हो गए हैं. 8 मौतें दर्ज की गई, कुल मौत का आंकड़ा 61 हो गया है. 2134 लोगों को आज तक छुट्टी दी गई है.