Coronavirus Lockdown: पटना के सब्जी मंडी में लोगों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज, बिहार में अब तक COVID-19 के 60 मामले, एक की मौत (Watch Video)
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Lockdown: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके, इसलिए 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया गया. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने का अनुरोध कर रही हैं, लेकिन लोगों पर इस अपील का कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. यही वजह है कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी देश के विभिन्न इलाकों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. आज कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लॉकडाउन का 18वां दिन है, लेकिन अब भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करने का एक हैरान करने वाला वीडियो बिहार  (Bihar) के पटना (Patna) से सामने आया है. पटना के दीघा इलाके में स्थित एक सब्जी मंडी (Vegetable Market) में सब्जी खरीदने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लेकिन इससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि यहां सब्जियां खरीदने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखते नजर आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के अब तक 60 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: पिछले 24 घंटों में 1035 नए मामले- 40 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या 7447 हुई

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि भारत में लगातार नोवेल कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 1035 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है, जबकि 40 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों की तादात बढ़कर 239 हो गई है. कुल मामलों में अभी देश में 6565 केस एक्टिव हैं, जबकि 642 लोगों को इलाज के बाद इस महामारी से निजात मिल गई है.