कोरोना वायरस का कहर: पिछले 24 घंटों में 1035 नए मामले- 40 की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या 7447 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मची है. भारत में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 642 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 110 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. शुक्रवार को मुंबई में 12 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 110 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 1,574 मामलों की पुष्टि हुई है. 188 लोग ठीक हो गए हैं. 110 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 911 और दिल्ली में 903 मामलों की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़ें- Coronavirus Outbreak: अमेरिका में कोरोना वायरस ने मचाया कोहराम, एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत. 

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले-

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 903 मामलों की पुष्टि हो गई है. 25 लोग ठीक हो गए हैं. 13 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में 911 मामलों की पुष्टि हुई है. 44 लोग ठीक हो गए हैं और 8 लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना वायरस (COVID-19) से दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं 16 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार 214 देशों में कोरोना के मामले सामने आ गए हैं. इनमें से 163 देशों में मौत के मामले सामने आए हैं. मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा इटली में है. यहां अभी तक 18,849 लोगों की मौत हो गई है.

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 35,098 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां कुल अब तक 496,535 मामले सामने आ गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अमेरिका में अब तक 18,586 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका अब दुनिया का एक मात्र ऐसा देश बन गया है जहां एक दिन के अंदर दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को अमेरिका में लगभग 1700 लोगों की मौत हुई थी.