Coronavirus Outbreak: अमेरिका में कोरोना वायरस ने मचाया कोहराम, एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

Coronavirus Outbreak In US: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. आलम तो यह है कि हर रोज कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के चलते मरने वालों की तादात तेजी से बढ़ रही है. अब तक पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते अमेरिका (America) में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां कोविड-19 के चलते मरने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका अब दुनिया का एकमात्र ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस संक्रमण के चलते महज एक दिन में दो हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण पर नजर रखने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2108 लोगों की मौत हुई है, जबकि शुक्रवार को यहां एक हजार से भी ज्यादा मौतें हुई थीं. हालांकि अमेरिका की आर्थिक राजधानी न्यूयॉर्क में तबाही का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है. संक्रमण के केंद्र बने न्यूयॉर्क में करीब 1 लाख 60 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 5820 लोग मौत की आगोश में समा चुके हैं, जबकि पूरे अमेरिका में 5 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं.

देखें ट्वीट-

अमेरिका में कोरोना से मचे कोहराम के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें लगता है कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण से एक लाख से कम मौते होंगी. हालांकि इससे पहले ट्रंप प्रशासन की ओर से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अमेरिका में इस घातक संक्रमण से दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है. यह भी पढ़ें: कोरोना से दुनियाभर में कोहराम, जानलेवा वायरस से 16 लाख लोग संक्रमित- 95 हजार की गई जान

गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक लाख से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं और संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. दुनिया भर में कोविड-19 के चलते होने वाली मौतों के मामले में इटली अब भी सबसे ऊपर है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, यहां अब तक 18849 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्पेन 16081 लोगों की मौत के साथ दूसरे स्थान पर है.