नई दिल्ली: विश्वभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से लगभग पूरी तरह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है. देश में इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस चुनौती भरे माहौल में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का काम कई गुना बढ़ गया है. इस दौरान देश में कुछ गैर-जिम्मेदार व्यक्ति उनके काम को और जटिल बना रहे हैं.
जी हां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) जिले में एक ऐसे ही व्यक्ति ने जानबूझकर व्यवस्था में लगे कर्मियों को परेशान करने का काम किया. ऐसे में जिले के डीएम अंजनेय कुमार सिंह ने उस व्यक्ति से शहर के नालों की सफाई करवाई. बता दें कि यह आरोपी व्यक्ति बार-बार कंट्रोल रूम में कॉल करके अपने घर चार समोसे भिजवाने की मांग कर रहा था.
ऐसे में परेशान होकर उस व्यक्ति को समोसे तो भिजवाए गए लेकिन शहर के डीएम अंजनेय कुमार सिंह ने इस व्यक्ति से शहर की नाली भी साफ करवाई. इस दौरान उन्होंने उस शख्स के नाली साफ करते हुए एक तस्वीर भी ट्विटर पर अपलोड की और कैप्शन में लिखा, '4 समोसा भिजवा दो... चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा. अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत नाली सफाई का कार्य कराया गया.'
4 समोसा भिजवा दो... चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा।
अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत् नाली सफाई का कार्य कराया गया। pic.twitter.com/88aFRxZpt2
— DM Rampur (@DeoRampur) March 29, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस एक ऐसी जटिल समस्या बनकर दुनिया के सामने आई है जिससे हर कोई जूझ रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है. इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं.