कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने वुहान से भारतीयों को निकालने पर एयर इंडिया चालक दल को लिखा प्रशस्ति पत्र
पीएम मोदी (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के बाद चीन (China) के वुहान (Wuhan) से भारतीय एवं मालदीव के नागरिकों को निकालने वाले एयर इंडिया (Air India) के चालक दल एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी. बताना चाहते है कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने चीन से 323 भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया था. इसके साथ ही अब तक वहां से 654 लोगों को भारत लाया जा चुका है. एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से 324 भारतीयों को एयरलिफ्ट करके लाया गया था किया गया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) के बयान के अनुसार, एयर इंडिया के चालक दल एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को यह प्रशस्ति पत्र नागर विमानन राज्य मंत्री द्वारा सौंपा जायेगा. यह भी पढ़े-Coronavirus: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी की मदद की पेशकश का स्वागत किया

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि एयर इंडिया ने कोरोना वायरस के केंद्र रहे चीन के वुहान शहर में भारतीयों को निकालने के लिए आपातकालीन अभियान चलाया था और इसके लिए अपनी दो उड़ानें भेजी थीं.

(भाषा इनपुट के साथ)