नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Outbreak in India) का प्रकोप देश में थमा नहीं है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या जिस कदर बढ़ रही है उससे इतना तो तय है इससे जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. कोरोना के मद्देनजर देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बढ़ाया है. इसी बीच रमजान (Ramadan 2020) का पाक महीना कल से शुरू हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा (Delhi Police PRO MS Randhawa) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कल से रमजान का महीना शुरू हो रहा है,मैं सभी दिल्ली वासियों से अपील करना चाहूंगा कि रोजे और नमाज के दौरान घर से बाहर न निकलें और लॉकडाउन का उल्लंघन न करें.
उन्होंने आगे कहा कि अजान के लिए एनजीटी के दिशानिर्देशों का पालन करें और दिल्ली पुलिस का सहयोग करें. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2376 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 50 लोगों की मौत हुई है. जबकि इलाज के बाद 808 लोग ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- 4 मरीजों पर किया गया प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल, नतीजें उत्साहजनक
ANI का ट्वीट-
I wish people on #Ramzan & appeal to people to offers prayers & have 'sehri' (pre-dawn meal) at home during the holy month. Azaan should be offered as per guidelines of National Green Tribunal. Please do not venture out of your homes during lockdown: MS Randhawa, Delhi Police PRO pic.twitter.com/yheUEXlQ3F
— ANI (@ANI) April 24, 2020
ज्ञात हो कि राजधानी देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी करने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 4 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया गया. इस दौरान नतीजे अच्छे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चार में से दो मरीजों को जल्द अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. बाकी दो मरीजों के हेल्थ में सुधार हो रहा है.