कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने DCGI को दिया निर्देश-कोविड-19 के लिए जरूरी दवाओं पर रखें नजर
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India)महामारी का कोहराम थमा नहीं है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित लोगों को संख्या में रोजाना इजाफा हुआ है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढाकर 3 मई तक कर दिया है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने देश के शीर्ष दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को अहम दवाओं की कालाबाजारी रोकने का आदेश दिया है.

बता दें कि डीसीजीआई को मंत्रालय ने इस बात का भी ध्यान रखने के लिए कहा कि कोरोना से जुड़ी जरूरी दवाओं की देश में कमी न होने पाए. इसके लिए समय-समय पर मार्केट का सर्वे करने और घरेलू खुदरा बाजार में जितना जरूरत है उतनी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से जंग के बीच तिरंगे के रंग में रंगा स्विस मैटरहॉर्न पर्वत, पीएम मोदी ने कहा- मानवता इस महामारी से जरुर जीतेगी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि देश में मौजूदा समय में कोरोना के 11,906 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना वायरस के कुल 14,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कोविड-19 की चलते 480 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1992 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना के 991 नए मामले आए और 43 लोगों की जान गई है.