दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप जारी है. भारत समेत हर देश इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े-बड़े कदम उठा रहा है. कोरोना माहामारी (Corona epidemic) के खिलाफ दुनिया एकजुट होकर लड़ रही है. स्विट्जरलैंड (Switzerland) ने इस एकजुटता को अनोखे अंदाज में दर्शाया है. शुक्रवार रात स्विट्जरलैंड और इटली की सीमा के बीच मैटरहॉर्न पर्वत भारत का राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' नजर आया. स्विट्जरलैंड के स्विस आलप्स के मैटरहॉर्न पर्वत (Matterhorn Mountain) को रोशनी की मदद से तिरंगे से कवर कर दिया गया.
जाने-माने स्विस लाइट आर्टिस्ट गेरी हॉफस्टेटर (Light artist Gary Hoffstetter) ने 14,690 फीट के पहाड़ को तिरंगे के आकार में रोशनी दी है. इस तस्वीर को भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी और विश्व व्यापार संगठन में भारत की सेकंड सेक्रटरी गुरलीन कौर ने ट्वीट किया, मैटरहॉर्न पर्वत को तिरंगे से सजाकर स्विट्जरलैंड ने दिखाया है कि वह COVID-19 से लड़ने में भारत के साथ खड़ा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, तिरंगे में लिपटा स्विस का मैटरहॉर्न पहाड़. हिमालय से आल्प की दोस्ती.’ यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देशभर में संक्रमितों की संख्या 14,378 हुई, अब तक 480 लोगों की मौत.
यहां देखें पीएम मोदी का ट्वीट-
The world is fighting COVID-19 together.
Humanity will surely overcome this pandemic. https://t.co/7Kgwp1TU6A
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
पीएम मोदी ने तिरंगे के रंग में रेंज पर्वत की तस्वीर खुद रीट्वीट की है और कहा कि दुनिया को COVID-19 के खिलाफ दुनिया एकजुट होकर लड़ रही है. इस महामारी पर निश्चित रूप से मानवता की जीत होगी.' बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया की एकजुटता दिखाने के लिए बीते 24 मार्च से मैटरहॉर्न पर्वत पर रोजाना अलग-अलग रोशनी के साथ अनोखे संदेश दिए जा रहे हैं.
भरत में कोरोना वायरस के कुल 14,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 11,906 सक्रिय मामले हैं, 1991 ठीक हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 991 नए मामले आए और 43 मौतें हुई.