Coronavirus in India: देशभर में संक्रमितों की संख्या 14,378 हुई, अब तक 480  लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 18 अप्रैल सुबह तक देशभर में कुल 14,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 11,906 सक्रिय मामले हैं, 1991 ठीक हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 991 नए मामले आए और 43 मौतें हुई. भारत में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के शुक्रवार को 118 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 3,320 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 331 लोग ठीक हुए हैं जबकि 201 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना संकट के बीच शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत भरी खबर दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामलों में 40 फीसदी की गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 मामलों की दोगुने होने की दर लगभग 3 दिन थी. जबकि पिछले सात दिनों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना मामलों की डबलिंग रेट 6.2 दिन हो गई है. यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी की लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन, कुछ और गतिविधियों में दी छूट- मिलेगी यह राहतें.

19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट और भी कम है. जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, यूपी, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं.

कोरोना संकट के बीच एक और राहत की खबर है कि पिछले चार दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 13.6 फीसदी है.

जबकि गुरुवार को यह दर 12.2 फीसदी थी. बुधवार को यह 11.41 फीसदी और मंगलवार को यह 9.9 फीसदी दर्ज की गई थी. पिछले हफ्ते शनिवार को मरीजों के ठीक होने की दर 8 फीसदी थी. देश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं यह देश के लिए काफी अच्छा संकेत है.