Sikandar Teaser: 'सिकंदर' का टीजर जारी होगा आज, टीम ने बताया वक्त
Sikandar - Salman Khan (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 28 दिसंबर : सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आज रिलीज होने के लिए तैयार है. ‘सिकंदर’ की टीम ने टीजर जारी करने का नया समय बताया है. निर्माताओं ने बताया कि टीजर शनिवार को 4 बजकर 5 मिनट पर जारी किया जाएगा. टीम सिकंदर ने नए पोस्ट में बताया, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के सम्मान में हमने टीजर लॉन्च को शाम 4 बजकर 5 बजे तक के लिए टाल दिया है." निर्माताओं ने टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर सिकंदर के टीजर लॉन्च में देरी की जानकारी देते हुए लिखा, " राष्ट्र डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देता है, हमने सिकंदर टीजर लॉन्च को कल शाम 4 बजकर 5 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया है. हम राष्ट्र के साथ एकजुट हैं. हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं. टीजर इंतजार के लायक होगा. टीम सिकंदर.”

इस पोस्ट से पहले फिल्म निर्माताओं ने एक पोस्ट साझा कर टीजर 11 बजकर 7 मिनट पर जारी करने की जानकारी दी थी. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने लिखा था, "हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज 28 दिसंबर 11 बजकर 7 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है. शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं राष्ट्र के साथ है. समझने के लिए धन्यवाद." यह भी पढ़ें : Uttarkashi: उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में जमी बर्फ, भारी बारिश की चेतावनी

सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में है. निर्माताओं ने हाल ही में इसका फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया था, जिसने सलमान के प्रशंसकों को और भी उत्साहित कर दिया. ऐसे में प्रशंसक 'सिकंदर' और उससे जुड़ी हर एक अपडेट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने और निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में रश्मिका मंदाना हैं.