Elephant Viral Video: भले ही हाथियों (Elephants) को जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, लेकिन अगर अचानक से हाथियों का झुंड किसी की तरफ दौड़ता हुआ आ जाए तो इस नजारे को देख डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाना बेहद आम बात है. हालांकि हाथियों को तब तक गुस्सा नहीं आता है, जब तक कि उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए या फिर उनके इलाके में अतिक्रमण न किया जाए. वैसे इंसानों के साथ हाथियों की अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भावुक करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने केयरटेकर (Caretaker) को देखते ही हाथी उसकी तरफ दौड़ते हुए आते हैं और अपने केयरटेकर से मिलते हैं.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथियों की प्रतिक्रिया उस देखभालकर्ता को देखकर होती है जिसने उन्हें बड़ा करने में मदद की थी. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जन्म के बाद खड़े होकर चलने की कोशिश करने लगा नवजात हाथी, लड़खड़ाकर गिरा तो मां ने ऐसे की मदद (Watch Viral Video)
केयरटेकर के पास दौड़कर पहुंचे हाथी
Elephants reaction to seeing a caretaker who helped them raise..🐘🥺🙏❤️ 🔊⬆️🆙
📹saveelephantfoundation pic.twitter.com/JVLXbyIB2u
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) December 27, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने केयरटेकर को देखकर तीन हाथी भागते हुए उसके पास आते हैं और उसे घेर लेते हैं. केयरटेकर भी हाथियों को देखकर बहुत खुश होता है और उनसे प्यार जताता है. तीनों हाथी उसे घेरकर खड़े हो जाते हैं, जैसे कि वो फिर से उसे खुद से दूर नहीं जाने देना चाहते हैं. हाथियों और केयरटेकर की यह बॉन्डिंग लोगों के दिलों को पिघला रही है. लोग इस मिलन को देखकर भावुक हो रहे हैं और इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.