आगरा, उत्तर प्रदेश: अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे है तो आपको भी सावधान रहने की जरुरत है. आगरा जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद आप भी बच्चों को लेकर ज्यादा सावधानी बरतेंगे. जानकारी के मुताबिक़ एक डेढ़ साल के बच्चे ने दीवार पर लगी पेंट की पापड़ी उखाड़कर खा ली. ये पापड़ी बच्चे के गले में जाकर फंस गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए.
जहां हॉस्पिटल में उसका इलाज किया गया और गले में फंसी पेंट की पापड़ी को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है की ये घटना अछनेरा की है. इस घटना के बाद बच्चे को आनन फानन में जल्द से जल्द हॉस्पिटल लेकर जाया गया था. जिसके कारण मासूम की जान बच पाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े:Agra Crime: कलियुगी बेटे की करतूत! पड़ोसी को फंसाने के लिए पिता की कुल्हाड़ी से हत्या की, पुलिस ने पूछताछ के बाद साजिश का किया पर्दाफाश (Watch Video)
बच्चे ने खा ली थी पेंट की पापड़ी
जानकारी के मुताबिक़ अछनेरा के रहनेवाले विष्णु के डेढ़ साल के बेटे यश ने दीवार से पापड़ी उखाड़कर खा ली थी. ये पापड़ी उसके गले में जाकर फंस गई. परिजनों ने उसको पानी पिलाया, लेकिन रात में बच्चे की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद इसे एसएन हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद बच्चे का एक्स रे किया गया , लेकिन उसमें कुछ नहीं निकला. इसके बाद ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने ब्रांकोस्कोपी की और बच्चे के गले में फंसी पापड़ी को निकाला.
बच्चे की तबियत अभी ठीक
ब्रांकोस्कोपी करने के बाद बच्चे के गले में फंसी पापड़ी को निकालने के बाद अब बच्चा स्वस्थ है और अब सही तरीके से सांस ले रहा है. डॉक्टर के मुताबिक़ ये सर्जरी बेहोश करके की गई. इस दौरान ये भी ध्यान रखा गया की ऑक्सीजन का लेवल कम न हो. इसके कुछ देर बाद बच्चे को डिस्चार्ज किया गया.