Viral Video: ट्रेन की बोगी के नीचे पहियों के पास लटक कर शख्स ने तय किया 290KM का सफर, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
ट्रेन की बोगी के नीचे लटक कर शख्स ने किया सफर (Photo Credits: X)

Viral Video: लंबी दूरी के सफर को तय करने के लिए लोग अक्सर ट्रेन (Train) की मदद लेते हैं, इसके लिए कई दिन पहले से लोग रिजर्वेशन करवाते हैं. इस बीच एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) की एक बोगी के नीचे छुपकर सफर करते हुए शख्स पकड़ा गया. यहां इससे भी हैरान करने वाली बात तो यह है कि शख्स ने इटारसी (Itarasi) से जबलपुर (Jabalpur) तक का पूरा सफर ट्रेन की बोगी के नीचे पहियों के पास लटक कर तय किया. इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 290 किलोमीटर बताई जा रही है. यह घटना तब सामने आई, जब जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास कोचों की नियमित अंडर-गियर जांच की गई, तब कैरिज और वैगन विभाग के कर्मचारियों ने शख्स को बोगी के नीचे ट्रॉली में बैठा हुआ पाया.

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो को एक्स पर @suman_pakad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो क्लिप की शुरुआत में एक शख्स कोच के नीचे पहियों के बीच में बैठा हुआ नजर आ रहा है. जैसे ही कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ती है वो उसे बाहर निकलने के लिए कहते हैं. इसके बाद जैसे ही शख्स बाहर आता है, आरपीएफ द्वारा उसे पकड़ लिया जाता है. यह भी पढ़ें: Mumbai Local Train Fight: मुंबई की लोकल ट्रेन में गुटखा खाना शख्स को पड़ा महंगा, थूकने पर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की पहचान को उजागर नहीं किया गया है, लेकिन उसने इटारसी से ट्रेन के बोगी के नीचे चढ़ने की बात कुबूल की है. इटारसी से जबलपुर तक मौत के साथ शख्स करीब 290 किलोमीटर तक का सफर करता रहा. इस मामले में कर्मचारियों की सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने शख्स को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.