नई दिल्ली: चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर जाने के लिए तैयार भारतीय विमान को चीनी प्रशासन ने अब तक मंजूरी नहीं दी है. भारतीय वायुसेना के इस विमान के जरिये वुहान (Wuhan) में रह रहे भारतीयों को भारत वापस भी लाया जायेगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से शनिवार को बताया कि भारतीय विमान को चीनी सरकार क्लीयरेंस देने में देरी कर रही है. हालांकि चीन ने कहा कि उसकी ओर से मंजूरी देने में कोई देरी नहीं की जा रही है. यह विमान वुहान से बाकी बचे भारतीयों को वापिस लेकर आएगा. वुहान में अस्पताल के निदेशक लियू झिमिंग की कोरोनावायरस से मौत
चीनी जानबूझकर निकासी उड़ान के लिए मंजूरी देने में देरी कर रहे हैं. शुक्रवार को फ्लाइट के रवाना होने की उम्मीद थी, तब भी चीन की तरफ से ये ही कहा गया कि कोई देरी नहीं है, बिना किसी स्पष्ट कारण के अनुमति नहीं दी गई. दरअसल फ्रांस समेत अन्य देशों से राहत और निकासी उड़ानें चल रही हैं.
Sources: Chinese deliberately delaying the grant of clearance for the evacuation flight. #CoronaVirus https://t.co/nPbAj8JyLh
— ANI (@ANI) February 22, 2020
भारत को कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीनी शहर वुहान में 20 फरवरी को सी-17 सैन्य विमान भेजना था लेकिन उड़ान के लिए अनुमति न मिलने के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका.
उल्लेखनीय है कि चीन में जानलेवा कोरोनोवायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,345 हो गई है, जबकि इसकी चपेट में 76,288 लोग अकेले चीन में है. वहीँ अब तक ठीक होने के बाद कुल 20,659 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. चीन के बाहर ईरान में चार, जापान में तीन, हांगकांग में दो, दक्षिण कोरिया में दो और इटली, फ्रांस व फिलीपींस में एक-एक मौतें इस महामारी से हुई हैं.