Corona Pandemic: बिहार में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 11,489 नए मरीज मिले, और 59 मौतें
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

पटना, 23 अप्रैल : बिहार (Bihar) में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. बुधवार की तुलना में हालांकि गुरुवार को संक्रमितों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,489 नए कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की पहचान हुई है. राज्य में बुधवार को 12,222 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department)द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 11,489 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान 5,308 लोग कोरोना संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 59 संक्रमितों की मौत हो गई है.

राज्य में रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में रिकवरी रेट गिरकर गुरुवार को 80.36 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,489 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 69,868 पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1,01,063 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पटना में सबसे अधिक 2,643 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गया में 945, मुंगेर में 239, भागलपुर में 387, औरंगाबाद में 498, पश्चिम चंपारण में 348, बेगूसराय में 530, जहानाबाद में 152, सारण में 441, सीवान में 285 तथा वैशाली में 197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़ें : COVID-19: यूपी में हर रोज बढ़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 34379 नए मरीज मिले

इधर, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 59 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कुल 1,956 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 24,604 रेमडिसिवर का आवंटन किया है. इसे प्राप्त करने के लिए बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्च र कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के स्तर पर विभिन्न कंपनियों से बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार ने 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध कराने की मांग केंद्र से की है. उन्होंने कहा कि 100 से 500 अस्थायी ऑक्सीजन युक्त बेड्स सभी जिलो में तैयार करने का निर्णय लिया गया है.