Himani Narwal Murder: हरियाणा के रोहतक जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई. शनिवार को रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में उनकी लाश बरामद हुई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हिमानी कांग्रेस से जुड़ी थीं और "भारत जोड़ो यात्रा" में राहुल गांधी के साथ भी नजर आई थीं. शनिवार सुबह कुछ राहगीरों को बस अड्डे के पास एक संदिग्ध सूटकेस दिखा. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उन्हें शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो अंदर एक महिला का शव मिला. शव की पहचान 22 वर्षीय हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जो रोहतक के विजय नगर इलाके की रहने वाली थीं.
ये भी पढें: Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम की पैरोल खत्म, रोहतक की सुनारिया जेल में खुद को किया सरेंडर
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
पुलिस के मुताबिक, हिमानी के हाथों में मेहंदी लगी थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी हाल ही में शादी या सगाई हुई होगी. लेकिन हत्या क्यों और कैसे हुई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नेताओं की प्रतिक्रिया
इस घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुख जताया. उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाएं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं. सरकार को दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दिलवानी चाहिए."
लोगों में आक्रोश
इस घटना से पूरे राज्य में आक्रोश है. स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. हिमानी नरवाल की हत्या से कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्या यह कोई राजनीतिक साजिश है या कोई निजी दुश्मनी? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
क्या होगी कार्रवाई?
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठाने का दावा कर रही है.













QuickLY