Gujarat Election 2022: सीएम केजरीवाल ने कहा, आप ने बीजेपी के गढ़ गुजरात में लगाई सेंध, अगली बार जीतेंगे किला
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits ANI)

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन हम इस किले में सेंध लगाने में सफल रहे हैं. अगली बार हम किला जीतेंगे. आम आदमी पार्टी को गुजरात में लगभग 13 फीसदी वोट मिले हैं. हम उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने हम पर विश्वास जताया है। इस बार हम भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में सफल रहे हैं, अगली बार हम किला जीतेंगे. सीएम केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. यह भी पढ़ें: एनआईए ने ऑस्ट्रिया से प्रत्यर्पण के बाद आतंकी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया

आपकी आम आदमी पार्टी अब एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात से आम आदमी पार्टी को मिले वोटों ने कानूनी तौर पर आप को एक राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. उन्होंने कहा कि आप सिर्फ दस साल पहले एक छोटी पार्टी के रूप में स्थापित हुई थी और अब पार्टी की दो राज्यों में सरकार है और यह एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान जब भी मैं गुजरात गया, गुजरात के लोगों से जो प्यार मिला, उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मैंने गुजरात से बहुत कुछ सीखा है. गुजरात में अपनी प्रचार रणनीति के बारे में केजरीवाल ने कहा कि हमने सकारात्मक अभियान चलाया और कभी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया और न ही किसी के खिलाफ बोले.

प्रचार के दौरान हमने जनता को बताया कि दिल्ली और पंजाब किए क्या-क्या काम किए हैं. यदि हमें गुजरात में मौका मिला तो हम ऐसा ही काम करेंगे। यही हमें दूसरी पार्टियों से अलग करता है. पिछले 75 सालो से जाति, धर्म, गाली-गलौज और लड़ाई-झगड़े की राजनीति होती रही है. पहली बार कोई ऐसी पार्टी आई है, जो देश की जनता के मुद्दों की बात करती है, देश को नंबर वन बनाने की बात करती है.

हमें सकारात्मक राजनीति ही करनी है हम सभ्य, ईमानदार और देशभक्त लोग हैं. हमें भविष्य में भी इस पहचान को बनाए रखना है। सभी को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद.