अमरावती, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) जिले में चिकनगुनिया और डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे है. इसके साथ टाइफाइड, मलेरिया और वायरल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या में भी पिछले दो महीनों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. बताया जा रहा है की अमरावती जिले में पिछले 9 महीनों में चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई. ये बढ़ोत्तरी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा है. मानसून के दौरान कीटजन्य रोगों का फैलाव अधिक होता है.
इस साल लगातार होने वाली बारिश और जलजमाव के कारण जिले में रोग फैलने की संभावना और बढ़ गई है. खासकर मानसून में जमा पानी में मच्छरों की संख्या बढ़ने से चिकनगुनिया ( Chikungunya) और डेंग्यू (Dengue) के मामले तेजी से बढ़े हैं.ये भी पढ़े:Dengue Case: भारत में इस साल डेंगू के 49,573 मामले, सरकार ने रोकथाम के लिए ‘ऑक्टालॉग’ रणनीति बनाई
स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने मानसून में कीटजन्य रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाए हैं.इसमें फॉगिंग और लार्वानाशक स्प्रे,घर और आस-पड़ोस में जमा पानी को तुरंत साफ करना,कुलर, फुलदानी, टैंक और बाल्टी में मच्छरों की पैदावार रोकने की कार्रवाई.इसके अलावा, नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घर और आसपास के क्षेत्र में पानी जमा न होने दें.हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कई कदम उठाए हैं, इसके बावजूद इस साल चिकनगुनिया के मामलों में वृद्धि देखी गई है.
उपाय के बावजूद मरीजों की संख्या बढ़ी
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कई कदम उठाए हैं, इसके बावजूद इस साल चिकनगुनिया के मामलों में वृद्धि देखी गई है.













QuickLY