छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, किसान आभार सम्मेलन में आज लेंगे हिस्सा
राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में किसानों की एक सभा को संबोधित की यात्रा करेंगे. एक दिन की अपनी इस यात्रा के दौरान गांधी दो बजे नया रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड में होने वाले किसान आभार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पिछले महीने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी अध्यक्ष की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के पार्टी मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव ने राज्य में पार्टी को वोट देकर उसे सत्ता में पहुंचाने पर लोगों और किसानों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हो रहे इस कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की.

बता दें कि लोकसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है. वहीं राहुल गांधी ने विपक्ष के खिलाफ बिगुल फूंक रखा है. लगातार केंद्र की सरकार पर राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. कांग्रेस का फोकस 80 सीटों वाले उत्तरप्रदेश पर है. इसके लिए उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी को मैदान में उतरा है. वहीं राहुल ओडिशा के भुवनेेश्वर में 3 फरवरी और बंगाल में मोदी का कार्यक्रम 6 दिनों के भीतर 3 चुनावी रैलियां कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- नितिन गडकरी के बयान पर सियासत, औवेसी ने कहा- गडकरी ने दिखाया पीएम मोदी को आईना, मनोज झा बोले- इसके मायने हैं बिल्कुल स्पष्ट

इससे पहले राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी तीन दिवसीय व्यक्तिगत दौरे पर गोवा पहुंचे थे. राहुल और सोनिया विशेष विमान से राज्य पहुंचे थे. वह दक्षिण गोवा में एक पांच सितारा रिसॉर्ट में थे. राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव और गोवा में दो विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अगले कुछ सप्ताह में तटीय राज्य के पार्टी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर सकते हैं. ( इनपुट एजेंसी )