रायपुर, 2 जनवरी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बस्तर और जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वह करोड़ों रुपये की सौगात लोगों को देंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि वह जगदलपुर जा रहे हैं, जहां वो साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना का लोकार्पण के साथ ही एक निजी महाविद्यालय के भूमि पूजन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री 31 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली जगदलपुर से चित्रकोट मार्ग चौड़ीकरण कार्य, 2 करोड़ 97 लाख रुपये से गणेश बाहर नाला में स्टापडेम का काजवे निर्माण कार्य, ग्राम ताईपदर, 2 करोड़ 93 लाख रुपये से सिंचाई कालोनी बोधघाट एवं मण्डी कालोनी और निर्मल कालोनी जगदलपुर में सड़क और अहाता निर्माण कार्य सहित कुल 68 करोड़ 80 लाख रुपए से निर्मित की जाने वाली 52 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: उम्मीद है केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है, केंद्र जल्द राज्य का दर्जा बहाल करे; उमर अब्दुल्ला
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बस्तर के विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. पिछले एक साल में हमारी सरकार ने बस्तर में शांति व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बस्तर के लोगों को व्यापक स्तर पर मिल रहा है.इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर के लोगों को 356 करोड़ के 228 विकास कार्यों की सौगात देंगे. यहां वो बस्तर जिला पत्रकार संघ के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था चाक–चौबंद कर दी है. सभी सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर जांच की जा रही है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, आगामी नगरीय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि चुनाव टलेगा नहीं. निसंदेह कुछ कारणों से विलंब हुआ है. लेकिन, टलेगा नहीं. कुछ वजहों से प्रशासक बैठाना पड़ा है. मैं आश्वस्त करता हूं कि जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.