Aaditya Thackeray’s Chhatrapati Sambhajinagar Visit: शिवसेना नेता वह विधायक आदित्य ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर के दौरे पर हैं. उनके दौरे का बीजेपी के कार्यकताओं ने विरोध किया हैं. जिसके चले सोमवार 26 अगस्त को शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये. समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. दरअसल बीजेपी के कार्यकर्त्ता आदित्य ठाकरे का शहर का दौरे करने का विरोध कर रहे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) और भाजपा कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे है. वीडियो भी सामने आया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे है. इस दौरान वहां पर मजूद पुलिस अधिकारी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: पंढरपुर में BJP नेता को स्याही से नहलाने और मारपीट का आरोप, शिवसेना के 17 कार्यकर्ता गिरफ्तार
शिवसेना (UBT) और BJP कार्यकर्ताओं आपम में भिंडे:
VIDEO | A scuffle broke out between Shiv Sena (UBT) and BJP workers in Chhatrapati Sambhajinagar (Aurangabad) earlier today after the latter protested against Aaditya Thackeray's visit to the city. pic.twitter.com/W38JhXJct0
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2024
वहीं कल भी जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाजीनगर में पहुंचे. उनका भी ठाकरे गुट ने विरोध किया था. आज बीजेपी भी आदित्य ठाकरे के दौरे को रोकने को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी कुछ उसी तरफ से आदित्य ठाकरे के विरोध में नारेबाजी की.