Who Will Be Mumbai’s Next Mayor? देश की सबसे अमीर नगर निकाय, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अगले मेयर की तस्वीर अब साफ होने लगी है. गुरुवार को राज्य के शहरी विकास विभाग द्वारा निकाली गई आरक्षण लॉटरी में मुंबई के महापौर का पद 'सामान्य महिला' (Open Category Women) वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इस घोषणा के साथ ही बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और शिवसेना (UBT) के बीच मेयर की कुर्सी को लेकर खींचतान और लॉबिंग का नया दौर शुरू हो गया है.
लॉटरी के बाद बदले समीकरण
मंत्रालय में आयोजित इस लॉटरी प्रक्रिया ने उन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है जिसमें इसे ओबीसी या अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने की संभावना जताई जा रही थी. अब यह स्पष्ट है कि बीएमसी सदन की अगली 'प्रथम नागरिक' सामान्य वर्ग से आने वाली एक महिला पार्षद होंगी. यह भी पढ़े: Mayor Reservation Lottery: मुंबई की BMC में होगी महिला मेयर? ठाणे और पनवेल समेत अन्य शहरों की स्थिति जानें
बहुमत का जादुई आंकड़ा 114
चूंकि हाल ही में संपन्न हुए बीएमसी चुनावों में बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसके सहयोगी दल (शिंदे गुट) के पास 29 सीटें हैं, ऐसे में महायुति (118 सीटें) के पास बहुमत का जादुई आंकड़ा (114) मौजूद है.
मेयर की रेस में ये नाम सबसे आगे
महिला आरक्षण की घोषणा के बाद बीजेपी और शिंदे गुट के भीतर महिला चेहरों की तलाश तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी अपने किसी अनुभवी चेहरे को मौका दे सकती है:
-
राजश्री शिरवाडकर (बीजेपी): अनुभव और प्रशासनिक पकड़ के कारण मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं.
-
तेजस्वी घोसाळकर (बीजेपी): युवा और सक्रिय चेहरा होने के नाते इनका नाम भी चर्चा में है.
-
शीतल म्हात्रे (शिवसेना - शिंदे गुट): गठबंधन की राजनीति के तहत यदि शिंदे गुट इस पद पर दावा ठोकता है, तो वे प्रबल दावेदार हो सकती हैं.
राजनीतिक खींचतान और विपक्षी रणनीति
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के पास 65 सीटें हैं. हालांकि संख्या बल उनके पक्ष में नहीं है, लेकिन वे किसी निर्दलीय या छोटे दलों के साथ मिलकर महायुति के लिए चुनौती पेश करने की कोशिश कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, विपक्षी खेमा यह देख रहा है कि क्या महायुति के भीतर 'मेयर' और 'डिप्टी मेयर' के पदों के बंटवारे को लेकर कोई असंतोष पैदा होता है, जिसका लाभ उठाया जा सके.
आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
-
28 जनवरी 2026: संभावित तिथि है जब बीएमसी के विशेष सदन की बैठक में मेयर का चुनाव होगा.
-
नामांकन: आरक्षण की श्रेणी के अनुसार केवल सामान्य वर्ग की महिला पार्षद ही अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगी.
-
मतदान: सभी 227 निर्वाचित पार्षद मतदान करेंगे, और साधारण बहुमत प्राप्त करने वाली उम्मीदवार को मुंबई का नया मेयर घोषित किया जाएगा.
मुंबई का मेयर न केवल शहर का चेहरा होता है, बल्कि 2029 के विधानसभा चुनावों से पहले बीएमसी पर नियंत्रण रखना किसी भी पार्टी के लिए राजनीतिक शक्ति का बड़ा प्रतीक है.













QuickLY