जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में मचे सियासी संग्राम के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी देवाराम सैनी (Devaram Seni) से चूरू (Churu) के पुलिस अधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई (Vishnu Dutt Bishnoi) की खुदकुशी के मामले में पूछताछ की है. सीबीआई के बुलाने पर देवाराम सैनी मंगलवार को जयपुर स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर गए थे. सीबीआई द्वारा राजस्थान पुलिस से इस मामले को अपने हाथ में लेने के लगभग 26 दिनों बाद यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में पूर्व ओलंपियन और कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) से पूछताछ की.
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई पिछले महीने से ही चूरू के थानाधिकारी (एसएचओ) विष्णुद्त विश्नोई की मौत के मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इसी मामले को लेकर सोमवार को सीबीआई ने कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया के आवास पर छापा मारा था. पिछले कुछ दिनों से सीबीआई ने पुलिस अधिकारी की मौत की जांच को तेज कर दिया है और पहले से ज्यादा सक्रीय नजर आ रही है. लोकतंत्र का गला घोंट रही है राजस्थान सरकार : विश्वेंद्र सिंह
Rajasthan: Central Bureau of Investigation (CBI) has called Devaram Seni (OSD to Rajasthan CM) for questioning
— ANI (@ANI) July 21, 2020
चूरू जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी (एसएचओ) विष्णु दत्त विश्नोई के मौत की जांच पहले राजस्थान पुलिस कर रही थी. विश्नोई द्वारा आत्महत्या किए जाने के लगभग एक महीने बाद राजस्थान सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने 26 जून को मामला दर्ज किया था. राज्य सरकार ने विश्नोई द्वारा आत्महत्या की जांच के लिए छह जून को सीबीआई जांच की मांग की थी.
सीबीआई ने विश्नोई की आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया. विश्नोई 23 मई को अपने सरकारी आवास पर फांसी पर लटके पाए गए थे. उन्होंने सुसाइड नोट में कहा था कि 'उन पर जो दबाव बन रहा है उसे वह नहीं झेल सकते.'