हरियाणा (Haryana ) के पंचकूला के नेशनल हेराल्ड (National Herald case) प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई (CBI ) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा( Motilal Vohra). पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा( Bhupinder Singh Hooda) और एसोसिएटिड जरनल लिमिटेड का नाम भी जोड़ा गया है. कुछ दिनों पहले ही एजेएल मामले में हरियाणा के गवर्नर नारायण आर्य ने सीबीआई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर केस चलाने की अनुमति लेनी पड़ी.
वहीं गुरुवार को भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि वह राजनीतिक प्रतिशोध के शिकार हैं. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने अंग्रेजी दैनिक नेशनल हेराल्ड के स्वामित्व वाली एसोसिएटेड जनर्ल्स लिमिटेड को भूखंड आवंटित करने के मामले में कुछ भी गलत नहीं किया है.
यह भी पढ़ें:- सीएम योगी बाद केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा- दलित नहीं बल्कि आर्य थे हनुमान जी
Central Bureau of Investigation has filed a chargesheet against former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda, senior Congress leader Motilal Vora and Associated Journals Limited (AJL) in connection with re-allotment of institution plot in Panchkula, Haryana. pic.twitter.com/WZ7LLudv4t
— ANI (@ANI) December 1, 2018
हरियाणा के विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance bureau)ने हुड्डा एवं एजीएल के खिलाफ पंचकूला में फर्म को भूखंड आवंटन में कथित अनियमितता को लेकर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार एवं आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया था. इस मामले को पिछले साल सीबीआई (CBI)ने अपने हाथों में ले लिया. बता दें कि हुडा को करीब 62 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.