CAA और NRC प्रदर्शन: यूपी के बाद अब गुजरात में पुलिस की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूला जाएगा हर्जाना 
नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस (Photo Credits: IANS)

अहमदाबाद. नागरिकता कानून (Citizen Amendment Act, 2019) और एनआरसी को लेकर देश में लगातार विरोध शुरू है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन भारत के अन्य राज्यों में पहुंच चुका है. इसी बीच गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार वडोदरा में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से हर्जाना पुलिस वसूलने जा रही है. वडोदरा में सीएए को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया था. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था. जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी. जिसमे वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई पुलिस वाले घायल हो गए थे.

इस हिंसक घटना के बाद सूबे के उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकता कानून 2019 के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में शामिल रहे 8 हजार लोगों पर हत्या की साजिश और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. अहमदाबाद से कांग्रेस पार्षदसहित 49 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. यह भी पढ़े-CAA विरोधी प्रदर्शनों से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर नाराज

PTI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा के दौरान यूपी में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से योगी सरकार द्वारा हर्जाना  वसूला जा रहा है. इसके लिए आरोपियों को नोटिस भी भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों की प्रॉपर्टी भी जब्त की जा रही है.