सूरत, गुजरात: गुजरात में जमकर बारिश हो रही है. कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए है. सूरत में सड़कों पर पानी ही पानी बहने लगा है. जिसके कारण कुछ लोग बोट का इस्तेमाल करते हुए भी नजर आ रहे है.बारिश के चलते सड़कों पर नदी जैसे हालात दिखाई दे रहे है और वाहन भी पानी में डूब चुके है. भारी बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है तो वही स्कूल और कॉलेजों को छुट्टी दी गई है. सूरत में लोगों के घरों के साथ मार्केट में भी बारिश का पानी भर चूका है. कई जगहों से नुकसान की खबर भी सामने आई है. सड़कों पर इस कदर पानी बह रहा है कि लोग बोट का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @GSTV_NEWS नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Heavy Rain in Gujarat: गुजरात में भारी बारिश से बेकाबू हुए हालात, सूरत में बाढ़ जैसी स्थिति, सड़कों पर जलभराव;VIDEO
सड़कों पर चली रही है बोट
વરસાદ ના હોય તો ગાડી
અને
વરસાદ હોય ત્યારે નાવડી#gstvshorts #Surat #heavyrain #Rain #monsoon #Boat #Race #trendingtopic pic.twitter.com/CwLrXe8RVT
— GSTV (@GSTV_NEWS) June 24, 2025
सूरत में बारिश से हालात बिगड़े
सूरत में बारिश से हालात बेकाबू हो गए है. सड़कों पर और लोगों एक घरों में पानी घूसने की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासन ने राज्य के कई शहरों को अलर्ट जारी किया है.
कई जगहों पर फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
बताया जा रहा है की कई जगहों पर बारिश के कारण लोग फंस भी गए थे. जिसके कारण उन्हें बचाव दल ने रेस्क्यू भी किया. प्रशासन ने नागरिकों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.













QuickLY