
Mumbai High Tide Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के साथ-साथ बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) भी बारिश को लेकर समय-समय पर अलर्ट जारी करता रहता है. आज, 30 जून 2025 को मुंबई में बारिश और उच्च ज्वार (हाई टाइड) को लेकर बीएमसी ने अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में बारिश और हाई टाईट को लेकर BMC का अलर्ट
बीएमसी के अनुसार, आज मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, समुद्र में दोपहर 03:48 बजे 4.28 मीटर ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है. यह भी पढ़े: Mumbai High Tide Alert: मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी, दोपहर 15:08 बजे उठेंगी 4.49 मीटर उंचीची लहरें, जानें बारिश को लेकर मौसम का हाल
जानें आज कितने बजे आएगा हाई टाइड
- हाई टाइड, दोपहर 03:48 बजे - 4.28 मीटर
- लो हाई टाइड, रात 10:01 बजे - 1.56 मीटर
1 जुलाई को भी आएगा हाई टाइड
मुंबई में बारिश के बीच जहां आज 30 जून को दोपहर बाद हाई टाईट आएगा. वहीं कल याने 1 जूलिया को भी हाई टाईट आएगा.
- हाई टाईट मध्यरात्रि के बाद 03:49 बजे - 3.50 मीटर
- लो हाई टाईट सुबह 09:25 बजे - 1.68 मीटर
BMC की अपील
मुंबई में बारिश और हाई टाईट को देखते हुए बीएमसी ने मुंबईवासियों से अपील किया है कि वे मौसम और हाई टाईट को अलर्ट को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतें और समुद्र के किनारे जाने से बचें.