Mumbai High Tide Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन अब तक बारिश की तीव्रता कुछ हद तक धीमी बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 29 जून को पूरे दिन शहर और उपनगरों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं IMD में मुंबई में मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की स्थिति में निचले इलाकों में जलभराव की आशंका बनी हुई है.
हाई टाइड को लेकर BMC की चेतावनी
बारिश के बीच मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने हाई टाइड को लेकर नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है. रविवार, 29 जून को दोपहर 3:08 बजे, समुद्र में 4.49 मीटर ऊँची लहरें उठने की संभावना है. इसके अतिरिक्त, रात 9:18 बजे लो टाइड रहेगा, जिसमें समुद्र की लहरें 1.48 मीटर तक हो सकती हैं. BMC ने विशेष रूप से लोगों से आग्रह किया है कि वे हाई टाइड के दौरान समुद्र तटों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें. यह भी पढ़े: Mumbai High Tide Alert: मुंबई के समुद्री किनारों पर न जाएं नागरिक, 5 दिनों तक उठ सकती है उंची लहरे, BMC ने जारी की सूचना
मछुआरों और नागरिकों के लिए एहतियात
BMC ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हाई टाइड के दौरान मछुआरे समुद्र में न जाएं. साथ ही, तटीय इलाकों और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. नागरिकों से यह भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर जब तेज बारिश या हाई टाइड का समय हो, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना या आपात स्थिति से बचा जा सके.













QuickLY