प्रियंका गांधी की एंट्री पर संबित पात्रा का तंज, कहा- राहुल की नाकामी की सार्वजनिक घोषणा
संबित पात्रा ने कसा तंज ( फोटो क्रेडिट - PTI twitter )

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)को महासचिव बनाकर बड़ा दांव खेल दिया है. प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने पूर्वांचल का प्रभारी बनाया है. कांग्रेस प्रियंका की इंट्री के बाद जहां उनकी पार्टी में लोग खुशी से झूम रहे हैं. वहीं बीजेपी ने प्रियंका गांधी के पार्टी में आने पर कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि प्रियंका गांधी को राजनीति लाकर कांग्रेस ने राहुल की नाकामी घोषित की है. संबित पात्रा ने कहा कि नए भारत में आखिर कबतक परिवारवाद चलेगा?

संबित पात्रा ने कहा कि देश की जनता ने राहुल गांधी को सिरे से नकार दिया है. जिसके बाद अब कांग्रेस को नई बैसाखी का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि प्रियंका गांधी फरवरी के पहले सप्ताह से अपना कार्यभार ग्रहण करने वाली हैं. यूपीए चेयरमैन एवं प्रियंका गांधी की मां सोनिया गांधी रायबरेली से और राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं. अब उनके राजनीती में इंट्री के बाद कयास लगाया जा रहा है कि इसका प्रभाव बेहतरीन होगा.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का बड़ा फैसला, राजनीति में प्रियंका की हुई एंट्री, बनाया कांग्रेस का महासचिव

राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने के बाद कहा कि, यूपी में एक नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में 'सकारात्मक' बदलाव आएगा. राहुल ने यहां, 'मैंने उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिशन दिया है कि वे राज्य में कांग्रेस की सच्ची विचारधारा ... गरीबों और कमजोर लोगों की विचारधारा. सबको आगे लेकर बढने की विचारधारा को आगे बढायें. उन्होंने कहा कि इस फैसले से उत्तर प्रदेश में नये तरीके की सोच आएगी और राजनीति में सकारात्मक बदलाव आएगा. ( एजेंसी इनपुट )