लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का बड़ा फैसला, राजनीति में प्रियंका की हुई एंट्री, बनाया कांग्रेस का महासचिव
राहुल और प्रियंका गांधी ( फोटो क्रेडिट - ians twitter )

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (president Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले खेला है सबसे बड़ा दांव चला है. उनकी इस चाल के बाद अब प्रियंका गांधी की राजनीति में इंट्री हो गई है. कांग्रेस में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) को कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी गई है. खबरों के मुताबिक प्रियंका गांधी फरवरी के शुरुवाती सप्ताह में अपनी नई जिम्मेदारी को संभाल लेंगे.

इसके अलावा पार्टी ने कई बदलाव किए हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसके साथ ही महासचिव-प्रभारी (उत्तर प्रदेश-पश्चिम) बनाया गया है. इसके साथ ही प्रियंका फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यभार संभालेंगी. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पहले की तरह कर्नाटक के प्रभारी की भूमिका निभाते रहेंगे. संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक गहलोत के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद वेणुगोपाल की नियुक्ति की गई है.

INC COMMUNIQUE

खबरों की माने तो सोनिया गांधी का पिछले कुछ सालों बीमार होने के कारण वह राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर ही रह रहीं है. यही वजह रहा है कि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाकर उन्हें पार्टी का कमान सौप दिया है. अब पार्टी कार्यकर्ता सोनिया गांधी के गिरते स्वास्थ और पार्टी में जान फूंकने के लिए प्रियंका गांधी को चुनाव में उतारने की मांग कर रहे है. पार्टी कार्यताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी के चुनाव मैदान में उतारने से कार्यकर्ताओं और उत्साह बढ़ेगा.