BJP नेता आज अयोध्या में करेंगे बड़ी बैठक, दो माह तक चलने वाले राम मंदिर दर्शन कार्यक्रम की तैयारियों पर होगी चर्चा
Ram Mandir | ANI

नई दिल्ली, 10 जनवरी : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद दो महीने तक चलने वाले राम मंदिर दर्शन अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेता आज अयोध्या में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल सहित प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ बड़ी बैठक करने जा रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष के अलावा राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और तरुण चुग सहित कई अन्य नेता बैठक में शामिल हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश से चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल के अलावा पार्टी के अवध क्षेत्र के सभी प्रमुख पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. योगी सरकार के कई मंत्री भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं,जिन्हें व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जानी है. यह भी पढ़ें : Mumbai Murder Case: मुंबई के युवक ने संदिग्ध अफेयर के चलते नवी मुंबई के होटल के कमरे में बैंकर गर्लफ्रेंड की हत्या की

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भाजपा 25 जनवरी से 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन को लेकर देशभर में बूथ स्तर तक एक अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत पार्टी देश भर से अयोध्या जाने वाले भक्तों की मदद करेगी और उनका स्वागत भी करेगी. पार्टी की तरफ से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे जो अपने-अपने बूथ से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करेंगे.

पार्टी ने यह भी तय किया है कि इसके लिए लोक सभा संसदीय क्षेत्र से लेकर स्थानीय स्तर तक संयोजक और सह संयोजक भी नियुक्त किए जाएंगे. लोग दर्शन करने के लिए स्वयं यात्रा की व्यवस्था करके जाएंगे और भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत की व्यवस्था करेगें. साथ ही उन्हें हरसंभव सहयोग भी प्रदान किया जाएगा.

पार्टी कार्यकर्ता बाकायदा ढोल-नगाड़ों के साथ तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने में भी वे लोगों को मदद करेंगे. पार्टी ने रोजाना 50 हजार भक्तों को राम मंदिर के दर्शन करवाने की योजना बनाई है. दो महीने में यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच जाएगा. अयोध्या में इस पूरे अभियान का जिम्मा उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता संभालेंगे.