BREAKING: संविधान के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में आज से चर्चा शुरू है. वहीं ऊपरी सदन राज्यसभा में संविधान पर चर्चा 16 और 17 दिसंबर को होने वाली हैं. बीजेपी ने संविधान पर चर्चा के दौरान समर्थन करने के लिए अपने राज्यसभा के सभी सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर इस दोनों दिन सदन में मौजूद रहने को कहा है.
बीजेपी की तरफ से यह तीन लाइन का राज्यसभा के व्हिप मुख्य सचेतक डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के द्वारा जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसदों को सूचित किया गया है कि भारतीय संविधान को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा राज्यसभा में सोमवार, 16 दिसंबर और मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 को की जाएगी. आगे लिखा गया है कि इसलिए, राज्यसभा में बीजेपी के सभी सांसदों से निवेदन किया गया है कि वे दोनों दिनों, यानी 16 और 17 दिसंबर 2024 को सदन में पूरी तरह उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें. यह भी पढ़े: Indian Constitution Debate: लोकसभा में संविधान पर बहस आज, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी डिबेट में ले सकते हैं हिस्सा
बीजेपी ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया
BJP issues three line whip to all its MPs of Rajya Sabha to be present in the house on 16th and 17th December, 2024 pic.twitter.com/1X8QohJMll
— ANI (@ANI) December 13, 2024
वहीं इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी सदस्यों को 13-14 दिसंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. प्रश्नकाल के बाद तुरंत चर्चा शुरू होगी, जो सदन के एजेंडे में भी है. लोकसभा कार्यक्रम के अनुसार, सात मंत्री अपने-अपने विभागों से जुड़े मुद्दों पर कागजात पेश करेंगे और विभिन्न समितियां अपनी रिपोर्ट देंगे. दोनों पार्टियों ने गुरुवार को बैठक की, ताकि वे अपनी रणनीति तैयार कर सकें.
दरअसल भारत सरकार ने 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। तब से, हर साल इस दिन संविधान को अपनाने का जश्न मनाया जाता है.