Indian Constitution Debate: लोकसभा में संविधान पर बहस आज, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी डिबेट में ले सकते हैं हिस्सा
(Photo : X)

Indian Constitution Debate: भारत के संविधान को अपनाए हुए 75 साल पूरे होने के मौके पर संसद में शुक्रवार (13 दिसंबर) और शनिवार (14 दिसंबर) को महत्वपूर्ण बहस होने जा रही है. सूत्रों के अनुसार, संविधान पर हो रही इस बहस में वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा विपक्ष की तरफ से पहली वक्ता होंगी. वहीं, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी इस बहस का हिस्सा होंगे, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं है कि वह अपना भाषण कब देंगे.

इस ऐतिहासिक मौके पर संविधान की अहमियत पर चर्चा की जाएगी और देश के संविधान से जुड़ी कई पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा. यह मौका उन सभी सांसदों के लिए खास होगा, जो भारतीय संविधान को लेकर अपने विचार रखने के लिए मंच पर होंगे.

ये भी पढें: Rahul Gandhi Hathras Visit: ”4 साल बाद भी डर के साए में जी रहा परिवार”, हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए यह भाषण देने का एक विशेष अवसर है, क्योंकि यह उनका पहला भाषण होगा. उनके द्वारा इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी राय रखने की संभावना है कि संविधान को लागू करने से लेकर आज तक देश ने कितनी प्रगति की है और किन महत्वपूर्ण बदलावों की जरूरत हो सकती है. राहुल गांधी भी इस बहस में कांग्रेस की ओर से अपने विचार रख सकते हैं, जो संविधान की रक्षा और उसके महत्व पर जोर देंगे. उनके भाषण में देश की सामाजिक और राजनीतिक स्थितियों को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें हो सकती हैं.

यह बहस सिर्फ एक राजनीतिक चर्चा नहीं होगी, बल्कि संविधान की अहमियत और भारत के लोकतंत्र की मजबूती पर विचार करने का मौका भी होगा. ऐसे में इस बहस का आयोजन देश के नागरिकों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.