Rahul Gandhi Hathras Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 4 साल पहले यूपी के हाथरस में हुए बहुचर्चित दलित लड़की के साथ अपराध के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि आज भी यह परिवार डर और अन्याय के साए में जीने को मजबूर है. राहुल गांधी ने बताया कि पीड़ित परिवार पर हर समय बंदूक और कैमरों की निगरानी रखी जा रही है. परिवार के सदस्यों को न स्वतंत्रता से कहीं जाने की अनुमति है, न ही सरकारी वादों को पूरा किया गया है.
उन्होंने भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. परिवार को सरकारी नौकरी और नए घर का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इनमें से कुछ भी नहीं हुआ.
ये भी पढें: OP Rajbhar on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को चार साल बाद हाथरस की याद आई; ओपी राजभर
हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के बाद क्या बोले राहुल गांधी?
आज हाथरस जाकर 4 साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई उसने मुझे झकझोर कर रख दिया।
पूरा परिवार आज भी डर के साए में जी रहा है। उनके साथ क्रिमिनल्स के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा… pic.twitter.com/nGJZqBUnus
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 12, 2024
आरोपी खुले घूम रहे, पीड़ित पर अत्याचार
राहुल ने कहा कि सरकार ने आरोपियों को सजा देने के बजाय, पीड़ित परिवार पर ही अत्याचार किए. उन्होंने इस घटना को भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया. राहुल ने यह भी कहा कि इस परिवार की निराशा उन हालातों को दिखाती है, जिनसे देश के दलित समुदाय को गुजरना पड़ता है.
न्याय दिलाने का वादा
राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.