Tej Pratap Yadav on MLA Bhai Virendra Case: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन पर धमकाने के मामले में FIR दर्ज की गई है. यह केस सचिव संदीप कुमार ने पटना स्थित SC-ST थाना में विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. सचिव का आरोप है कि विधायक ने उन्हें फोन पर गाली-गलौज की और सरकारी काम में बाधा डालते हुए धमकी दी. इस मामले में RJD के विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर करते हुए सवाल पूछे हैं
तेज प्रताप ने कार्टून शेयर कर RJD से पूछे सवाल
उन्होंने लिखा, "क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी दी. मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया... अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए. यह भी पढ़े: Bihar: RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ पंचायत सचिव ने दर्ज कराई FIR, गाली-गलौच वाले ऑडियो से मचा बवाल
तेज प्रताप यादव का ट्वीट
क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी।
मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया...
अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी… pic.twitter.com/BgwtS5AUTJ
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 28, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र मनेर के एक स्थानीय पंचायत सचिव को फोन पर धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. बताया जाता है कि पंचायत सचिव ने विधायक को पहचानने से इनकार किया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया.













QuickLY