Bihar: RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ पंचायत सचिव ने दर्ज कराई FIR, गाली-गलौच वाले ऑडियो से मचा बवाल
RJD MLA Bhai Virendra | X

पटना: बिहार की राजनीति एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव संदीप कुमार को धमकाने का गंभीर आरोप लगा है. सचिव का कहना है कि विधायक ने उन्हें फोन पर न सिर्फ गाली दी, बल्कि जूते से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में संदीप कुमार ने पटना स्थित SC-ST थाने में FIR दर्ज करवा दी है. पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब भाई वीरेंद्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र मनेर के एक व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव को फोन किया. लेकिन जब सचिव ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया, तो विधायक भड़क गए और कहने लगे, “तुम मुझे नहीं पहचानते? मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है.” इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई.

इस विवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को कथित तौर पर पंचायत सचिव को गाली देते और धमकाते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो में कहा गया कि "जूते से मार देंगे", जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है. हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि ऑडियो में आवाज वाकई भाई वीरेंद्र की ही है या नहीं, लेकिन ऑडियो सामने आने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

वायरल हुआ फोनकॉल का ऑडियो

बुरे फंसे RJD विधायक भाई वीरेंद्र

पंचायत सचिव बोले सम्मान से बात कीजिए

बातचीत के दौरान पंचायत सचिव ने विधायक से साफ कहा, "आप सही से बात करिए, वरना हम भी उसी तरीके से बात करेंगे. फिर आपको जो करना है, कर लीजिए." सचिव का कहना है कि यह सिर्फ सरकारी काम में बाधा नहीं, बल्कि एक सरकारी कर्मचारी को अपमानित करने और धमकाने का मामला है.

राजनीतिक हलकों में उबाल

FIR दर्ज होते ही मामला राजनीतिक रूप से गर्मा गया है. जहां एक तरफ RJD समर्थकों में इस मुद्दे पर चुप्पी है, वहीं विपक्ष इसे लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोल सकता है. देखना यह है कि पार्टी इस मामले पर क्या रुख अपनाती है और विधायक की सफाई कब और कैसे सामने आती है.